SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(म्योरपुर)। जनपद के म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया किकई वर्षों से काशी कुड बांध का काम रुका हुआ है और उसके किनारे नहर का निर्माण कार्य भी रुका हुआ है, जिसे पूरा कराने के लिए दर्जनों किसानों ने आज जिला मुख्यालय पर कूच किया और जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी के नाम के नाम पर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बांध और नहर का निर्माण हो जाने से वहां के हजारों किसानों को पानी आसानी से मिल जाएगा और वे सभी लोग अपना फसल उगा सकेंगे, जिससे सैकड़ो एकड़ भूमि पर हरियाली छा जाएगी, रोजी-रोटी की समस्या खत्म हो जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी राजू गुप्ता , हरिप्रसाद सलबंदी मंत्री, राम रतन आयाम, कांता कुमार, सुरेंद्र कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
.