संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धीमें तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाया गया, जिसमें छात्राओं व बालिकाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। सर्वप्रथम दुद्धी स्वास्थ्य विभाग से आए डॉ गौरव ने तंबाकू नियंत्रण पर बच्चों को शपथ दिलाई और यह बताया कि तंबाकू खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जितना हो सके इससे दूर रहे और दूसरों को इसके नुकसान के बारे में बताएं। इस मौके पर बच्चों द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभाग किए गए बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए हुए बच्चों को पुरस्कार और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर रीतिका श्रीवास्तव ने बच्चों को तंबाकू के नुकसान के बारे में बताया और उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी से डॉ. प्रीति शर्मा, शोभा कुमारी यादव, कुसुम सिंह अर्चनना ,वर्षा , पुष्पा देवी , मंजू लता , अंजली राय, मनीष कुमार ,रूमन राय, और समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
.