SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने अवगत कराया है कि निदेशक समाज लखनऊ के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति / जनजाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी अनुदान योजना हेतु आबेदन पत्र, स्वीकृत एवं वितरण इण्टरनेट प्रणाली के सम्बन्ध मे विस्तृत मार्ग निर्देश के माध्यम से, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान दिया जाना है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई, लखनऊ, के द्वारा संचालित वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in के माध्यम से आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उक्त शासनादेश में वर्णित प्रक्रिया के अनुसार पात्र आवेदकों को योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाना है।
.