SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना को व्यवसायिक वाहन मालिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। योजना के तहत अब तक 620 वाहन स्वामियों ने 2 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक का टैक्स जमा कर दिया है। विभाग में अब तक 800 से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है। एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव के अनुसार, यह योजना 5 फरवरी तक लागू रहेगी। योजना का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से बकाया टैक्स की वसूली और विभाग के राजस्व में वृद्धि करना है। इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वाहन स्वामियों को पेनाल्टी में शत प्रतिशत छूट दी जा रही है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में लगभग 1363 व्यवसायिक वाहनों पर 18 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स बकाया था। योजना के तहत वाहन मालिक बिना किसी अतिरिक्त जुर्मने के अपना बकाया टैक्स जमा कर सकते हैं। इस पहल से न केवल टैक्स वसूली प्रक्रिया सरल हुई है, बल्कि वाहन स्वामियों को भी बड़ी राहत मिली है।
.