SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। विकास खंड चतरा अंतर्गत ग्राम प्रधान पद के चुनाव कराने को लेकर ग्रामीणों द्वारा विकास भवन पर मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र देकर बुलंद की आवाज। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत डोमरिया विकासखंड चतरा गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक मूलतः नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे काफी अधिकों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 16 दिसंबर को ग्राम प्रधान की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। उसके बाद से प्रधान का पद खाली चल रहा है, जिसको लेकर लगभग ज्यादातर मतदाता चाहते हैं कि ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान पद का चुनाव कराया जाए जिससे हम लोगों को मुखिया मिल जाए एवं ग्राम पंचायत का विकास संबंधित सभी कार्य हो सके। ग्राम प्रधान पद रिक्त से लोगों के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत कार्य रुके पड़े हुए हैं, जैसे छात्रों एवं बुजुर्गों, विधवा, महिला, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्रधान के प्रमाणित नहीं होते हैं। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज्य अधिकारी को पत्र देकर मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाई। इस मौके पर राजू कुमार, राकेश, श्यामू कुमार, रामकुमार, त्रिभुवन, अमरनाथ, मंगल दास, मिथिलेश यादव, अंगद, राजेश पासवान, राकेश गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
.