Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

प्रयागराज। महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले अमृत स्नान के दौरान करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है। इसे देखते हुए वाली प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। वहीं, लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के वाराणसी और अयोध्या जाने की वजह से दोनों जगह भी अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है। इनकी तैनाती 5 फरवरी तक रहेगी। डीजीपी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व के दृष्टिगत दो हजार अतिरक्ति पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है। वाराणसी और अयोध्या में भी दो हजार पुलिसकर्मी और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर सशस्त्र सीमा बल समेत केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीएपीएफ) की मदद भी ली जाएगी। वाराणसी में पीएसी की चार कंपनी, एक बाढ़ राहत कंपनी और अधिकारी भेजे गए हैं। इसी तरह अयोध्या में 3 एएसपी, 4 डिप्टी एसपी, एक कंपनी आरएएफ, 6 कंपनी पीएसी, एक कंपनी बाढ़ राहत कंपनी, 20 निरीक्षक, 75 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 220 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी और 50 यातायात कर्मी भेजे गए हैं। इसके अलावा मिर्जापुर में एक-एक कंपनी पीएसी, सीएपीएफ और बाढ़ राहत कंपनी भेजी गई है। चित्रकूट में दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी सीएपीएफ, ट्रैफिकर्मी और बम डिस्पोजल दस्ता तैनात किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत प्रयागराज के आसपास के जिलों को भी हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। इन जिलों के कप्तान प्रयागराज की सीमावर्ती तहसीलों में कैंप करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और श्रद्धालुओं के आवागमन का प्रबंध देखेंगे। इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है। उनके श्रद्धालुओं के मूवमेंट पर पैनी नजर बनाए रखने और किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा गया है। वहीं डीजीपी मुख्यालय में भी मौनी अमावस्या के दृष्टिगत कंट्रोल रूम में अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top