SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। बार बेंच की मीटिंग राज्य कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मिथिलेश कुमार शुक्ला के अध्यक्षता में हुई जिसमें बार द्वारा व्यापारी हित में समस्याओं को अवगत कराया गया। उनके द्वारा एमनेस्टी योजना के बारे में बताया गया कि जीएसटी का टैक्स जमा करा कर ब्याज व पेनाल्टी की माफी के योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी दिया गया एवं व्यापारियों के वैट रिफंड वह अन्य समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मीटिंग में दी सोनभद्र टैक्स बार के अध्यक्ष राजेश देव पांडेय उमापति पांडेय, जनार्दन पांडेय, बीके रावत, प्रदीप धर द्विवेदी तमाम अधिवक्ता एवं राज्य कर के अधिकारी मौजूद रहे।
.