Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(घोरावल)। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में प्रदेश संरक्षक कृष्णकांत कुशवाहा की अध्यक्षता में घोरावल विधानसभा के ग्राम पंचायत सहजन खुर्द वार्ड नंबर 4 में 251 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस पुनीत कार्य में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल "दयालु" उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी आनंद पटेल "दयालु" राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने कहा कि यदि हर व्यक्ति केवल एक जरूरतमंद की सहायता करे, तो 50 करोड़ से अधिक लोगों को मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में जरूरतमंदों की सहायता करना केवल दान नहीं, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य है। शाल और कंबल उनके लिए सिर्फ वस्त्र नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का साधन हैं। अध्यक्षता कर रहे कृष्णकांत कुशवाहा ने कहा कि आनंद पटेल "दयालु" जैसे समाजसेवियों से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने दायित्व निभाने चाहिए। हर वर्ष हजारों लोगों को कंबल और शाल वितरित कर वे समाज सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं। समाज सेवा को बनाए सतत प्रक्रिया कार्यक्रम में समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागरूक करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पहल केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे निरंतर जारी रहना चाहिए, ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति ठंड में बिना सहारे न रहे।

Blog single photo

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कामेश्वर प्रजापति, सौरभ मौर्य, योग गुरु झल्लन शर्मा, योग गुरु धनराज सिंह, संतोष कनौजिया (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना), राकेश भारती (सदस्य), राम वचन मौर्य सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अरुण मौर्य , प्रकाश मौर्य , दिनेश मौर्य, अनुराग मौर्य आदि लोग मौजूद रहे अंत में, श्री कुशवाहा ने कहा कि हमें मिलकर एक ऐसा समाज बनाना है, जहां करुणा, प्रेम और सहयोग की भावना हर दिल में हो। इस सफल कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top