SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल क्षेत्र के पुरना, फुलवारी रामकेश सिंह इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र सोनभद्र उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल, कबड्डी और साइकिल रेस, बैडमिंटन का आयोजन हुआ जिसमें श्रीपति त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वॉलीबॉल में पहला सेमीफाइनल डोरिहर व राजीन के बीच खेला गया, जिसमें राजिन विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल कोहरथा व दुबखिली बीच खेला गया जिसमें कोहरथा विजई रही। फाइनल मैच राजीन और कोहरथा के बीच फाइनल खेला गया जिसमें सीधे दो सेटों में राजीन विजेता रहा और कबड्डी मैच राजीन और अहरौरा के बीच मैच खेला गया जिसमें अहरौरा की टीम विजेता और राजीन की टीम उपविजेता रही। समापन राम केश सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रवीण त्रिपाठी,असलम खान, हनुमान सिंह, परमेश्वर सिंह दीपक शर्मा ,राजेश त्रिपाठी अनुराग ,अवधेश ,बृजेश सिंह भूपेंद्र सिंह आदि रहे।
.