संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के विकास खंड दुद्धी के महुली में चल रहे 77वाँ राजा बरियार शाह फुटबॉल महाकुंभ / आदित्य स्मृति कप के तीसरे दिन पहला मैच ओबरा (यूपी) बनाम चतरा (मध्यप्रदेश) के बीच खेला गया, जिसमे पहले हाफ के खेल के 20 वे मिनट में ओबरा के 18 नंबर के जर्सी का खिलाड़ी सतीश ने पहला गोल दागा। वहीं चतरा के खिलाड़ी गोल करने में लगे रहे लेकिन कोई गोल नहीं कर सके। दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक दूसरे के अंदर गोल करने के प्रयास करती रही लेकिन वे गोल नहीं कर सके और ये मैच एक गोल से ओबरा ने जीत लिया। दूसरा मैच गया (बिहार) बनाम भटगांव(छत्तीसगढ़) के बीच खेला गया, जिसमे पहले हाफ के खेल में गया के 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी गोपाल कुमार ने पहला गोल दागा।दूसरे हाफ के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल मारने के प्रयास करते रहे लेकिन कही गोल नहीं हो सका। इस तरह दूसरा मैच गया बिहार ने एक गोल से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। तीसरा मैच मिर्जापुर बनाम अनपरा के बीच खेला गया, जिसमे मैच के पहले हाफ में अनपरा के 4 नंबर जर्सी के खिलाड़ी खिलाड़ी ने पहला गोल कर टीम को एक गोल से बढ़त बनाया।दूसरे हाफ के मैच में तीसरे मिनट में अनपरा के 11 नंबर जर्सी के खिलाड़ी दिग्विजय ने दूसरा गोल किया और आखिरी समय में अनपरा के खिलाड़ी ने तीसरा गोल दाग दिया। इस प्रकार 3 गोल से जीत कर अनपरा अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच के रेफरी दीपक कुमार, सहायक रेफरी राजनाथ गोस्वामी, नंदकिशोर, राजकपूर, विजेंद्र कुमार ,स्कोरर सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अमरेश कुमार,सूरज कुमार, अभिरंजन ने किया। इस मौके पर खेल मैदान दर्शकों से भरा रहा।
.