Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता पंकज सिंह

सोनभद्र(म्योरपुर)। मुर्धवा - बीजपुर मार्ग पर गुरुवार को प्रयागराज से कुम्भ स्नान कर अपने घर को वापस जा रहे एक परिवार का कार नीलगाय को बचाने मे पेड़ से टकरा गया, जिसमे छोटे-छोटे बच्चे सहित कुल छः लोग घायल हो गये। ग्राम प्रधान सन्त कुमार गुप्ता की सूचना पर पहुँचे म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने तत्काल घायलों को म्योरपुर सीएचसी भेजवाया जहाँ उपस्थित डाक्टरो ने बिना देरी किये प्रथम उपचार शुरू कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टर अंकित सिंह ने बताया की आज सड़क दुर्घटना मे कुल छः लोगो को लाया गया था जिनका नाम नवीनकुमार पुत्र उदय शंकर प्रसाद 45, मालती देवी पत्नी उदयशंकर प्रसाद 65, सीता देवी पत्नी नवीन कुमार 42 वर्ष, स्वाति सिंह पुत्री नवीन कुमार 14,सत्यम सिंह पुत्र नवीन कुमार 12 वर्ष, आदि कुमार सिंह पुत्र नवीन कुमार सिंह 16 वर्ष निवासी जारही अंबिकापुर छत्तीसगढ़,का इलाज चल रहा है, जिसमे से चार लोगो की स्थिति गंभीर देखते हुए प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Blog single photo

ग्राम प्रधान सन्त कुमार गुप्ता ने बताया कि म्योरपुर की ओर से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही डिजायर कार के आगे एक पिकअप जा रहा था। इसी दौरान रोड़ पर दौड़ते हुए एक नीलगाय आ गयी जिससे पिकअप की टक़्कर नीलगाय से हो गयी। इसके तुरंत बाद पीछे से आ रही डिजायर कार नीलगाय को बचाने मे रोड़ किनारे एक पेड़ से टकरा गयी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वही म्योरपुर के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया है। वन विभाग एवं पशु विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दे दी गयी है।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top