Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी सांसद छोटेलाल खरवार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना से मुलाकात करते हुए बताया कि 10 दिन पूर्व भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन पकड़ने वाले नेता जोगिंदर मोर्य पुत्र निराला मोर्य निवासी बजरा पोस्ट पकरहट थाना पन्नूगंज को सुबह दो फोन कॉल आए। दोनों अलग-अलग नंबरों से अपने आप को एलआईओ बताते हुए पीड़ित के नाम पता व आने-जाने का रास्ता पूछा और फोन के माध्यम से भाजपा छोड़ कर सपा में क्यों गए की धमकी देने के साथ तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है, बात कही गई। घटना से भयभीत पीड़ित सांसद छोटेलाल खरवार के पास पहुंचा और आपबीती बताई, जिस पर सांसद द्वारा मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर पीड़ित का पत्र देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच करते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने बताया कि भाजपा सरकार में गुंडाराज चरम सीमा पर बढ़ रहा है। इस तरह से अराजकता फैलाना गलत है, जिसकी हम घोर निंदा व विरोध करते हैं। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गई है। यह लोकतंत्र है। इसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी में आ-जा सकता है, जिसको लेकर धमकाना गलत बात है। वहीं पीड़ित ने बताया कि भाजपा संगठन के साथ काफी सालों का मेरा संघर्ष रहा। वहां मुझे सम्मान नहीं मिला तो मेरे द्वारा संगठन बदलकर कार्य किया गया, जिसको लेकर आज मुझे धमकी फोन के माध्यम से दी गई। मेरी उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर कर मुझे न्याय दिलाया जाएगा।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top