Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी के महुली में चल रहे आदित्य स्मृति कप 77वा श्री राजा बरियार शाह फुटबॉल टूनामेंट महाकुंभ के पांचवे दिन गुरुवार को सेकेंड क्वाटर फाइनल मैच 35 _35 मिनट का जरही छत्तीसगढ़ बनाम गया बिहार के बीच खेला गया, जिसमे पहले हाफ के खेल में 32 वे मिनट में जरही छत्तीसगढ़ के 11 नंबर जर्सी के खिलाड़ी सूरज ने पहला गोल दागा। इस प्रकार 1_0 का बढ़त बनाया। दूसरे हाफ के खेल में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चलता रहा लेकिन कोई भी टीम के खिलाड़ी अंतिम समय तक कोई गोल नहीं कर सके। इस प्रकार जरही छत्तीसगढ़ ने एक गोल से यह मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का कर लिया। तीसरा क्वाटर फाइनल मैच मेजबान महुली ए बनाम डीहरी बिहार के बीच खेला गया, जिसमे फस्ट हाफ के खेल में दोनों टीमों के बीच काफी कांटे का मुकाबला चलता रहा। दोनो टीमों के खिलाड़ियों गोल करने के लिए अपना जोर आजमाइश करते रहे लेकिन वे गोल नहीं कर सके । दूसरा हाफ का मैच में दानों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी कार्नर तो काफी किक के माध्यम से आक्रमक तरीके से खेलते रहे लेकिन कभी महुली तो कभी डीहरी बिहार के खिलाड़ी गोल पोस्ट तक लेकर जाते रहे लेकिन अंत तक कोई गोल नहीं हो सका। इस प्रकार दिनों टीमें बराबर पर रहे । जिसमें रेफरी और कमेटी ने निर्णय लिया कि यह मैच कल होगा। पहला मैच के गोल करने वाले जरही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी सूरज को मैना द मैच का पुरस्कार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर कुशवाहा और क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किए। मैच के रेफरी दीपक कुमार, सहायक रेफरी राजनाथ गोस्वामी, नंदकिशोर कन्नौजिया,राजकपूर , विजेंद्र कुमार,सहित क्लब के सचिव कमलेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक पंकज कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित पूरे मैच के दौरान महुली खेल मैदान दर्शकों से भरा रहा।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top