Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सुबह आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में रात्रि में महांकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को रहने की स्थिति का जायजा लिया। बृहस्पतिवर की शाम में महाकंुभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम करने व जाम की समस्या से राहत दिलाने के मकसद से जनपद के विभिन्न इण्टर कालेज, महाविद्यालय व तकनीकी संस्थान में रहने की व्यवस्था के साथ ही जरूरी सहयोग करने के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ें। इसी निर्देश के क्रम में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जो श्रद्धालु जिस रूट पर मिलें, नजदीक के विद्यालयों में रात्रि विश्राम कराने के साथ ही सहयोग भी किया गया। जिलाधिकारी ने आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में रात्रि विश्राम के लिए रूके श्रद्धालुओं के जानकारी के लिए पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अध्यापक से जानकारी लेने पर बताया गया कि सुबह 7 से 8 बजे तक श्रद्धालुगण महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना हो चुके हैं और रात्रि विश्राम के समय उन्हें किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ा।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top