SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। सहायक निदेशक मत्स्य सोनभद्र राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है की वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग जनपद सोनभद्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न मात्स्यिकी परियोजना के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in 01 फरवरी 2025 से खोला जा रहा है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनाक 15 फरवरी 2025 है। योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ सलान किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के अधोहस्ताक्षरी के जनपदीय कार्यालय में सहायक निदेशक मत्स्य सोनभद्र कमरा नम्बर-39. किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
.