SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित रामलीला मैदान परिसर में गुरुवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व सीडीओ जागृति अवस्थी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित करते हुए किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल एवं रूबी प्रसाद ने वहां मौजूद आशा सम्मेलन में सभी कार्यकर्तियों को 1 वर्ष के बेहतर कार्य करने वाले आशाओं व आशा संगिनी को भी सम्मानित किया। वही बिसीपिएम, बिपिएम को भी सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी कुमार द्वारा सभी अतिथियों को इसमें चिन्ह व पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। सीडीओ जागृति अवस्थी द्वारा सभी अतिथियों व आशा कार्यकृतियों का आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस मौके पर बीएसए मुकुल आनंद पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा सिंह, आर जी यादव, प्रेम प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
.