संवाददाता पंकज सिंह
सोनभद्र(म्योरपुर)। जनपद के म्योरपुर विकास खण्ड के स्थानीय सभागार मे शुक्रवार को म्योरपुर ब्लाक प्रमुख के अध्यक्षता मे क्षेत्र पंचायत का बैठक आहूत की गयी जिसमे अगले सत्र का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया गया एवं नये होने वाले कार्य योजना को सहायक विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया। इस दौरान विकास विभाग, विद्युत् विभाग, पशु विभाग, क़ृषि विभाग के अधिकारियो ने सदन को सरकार से मिल रही योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम मे आये विशिष्ट अतिथि ने आशुतोष सिन्हा एमएलसी ने अपने सम्बोधन कहा कि यह क्षेत्र विकास के नजरिए से अभी बहुत पिछडा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य गाँव के विकास का मुख्य कड़ी है। मुख्य अतिथि विजय सिंह गोड़ ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ सरकार भेद भाव कर रही है। क्षेत्र पंचायत से जो भी विकास आ रहा है, उस पर ठेकेदारी हावी हो जा रहा है। जो भी गाँव मे कार्य हो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के जानकारी मे हो एवं बिना उनके मुहर-दस्तखत के बिना कार्य की मंजूरी न मिले। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर नल योजना के अंतर्गत हर घर को पानी देने जा रही है। आपको इस सदन के माध्यम से बता दू कि रिहन्द का पानी दूषित हो चूका है, जिसे सरकार हमें पिलाने जा रही है ल। दुनिया मे पारा कही भी फ़िल्टर नहीं हो सकता। प्रदूषण इतना चरम सीमा पर है जिस कारण दक्षिणांचल में बड़े पैमाने पर कैंसर के मरीज मिल रहे है। उपचुनाव हुए अभी मात्र चार महीने हुए हैं। चार महीना में मैं अब तक 50 से ज्यादा पत्र सरकार को कैंसर मरीजों के लिए लिख चुका हूं। क़ृषि विभाग किसान सम्मान योजना को सिर्फ बताने में है। बाजारों मे प्रतिबंधित सब्जी की दवाएं खुलेआम बिक रही है, जो जाँच का विषय है।
उन्होंने कहा क्षेत्र पंचायत के बैठक मे बहुत सारे विभाग से अधिकारी नहीं आये है। इस पर विधायक ने नाराजगी दिखाते हुए उक्त विभाग के अधिकारियों पर लेटर जारी करने का निर्देश दिया। ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि मेरे कार्यकाल में गांव में विकास की गंगा बह रही है। क्षेत्र पंचायत में ठेकेदारी का चलन सरकार के द्वारा किया गया है, जिस कारण क्षेत्र पंचायत सदस्यों को थोड़ी दिक्कत आ रही है पर अब जो भी गांव में क्षेत्र पंचायत से विकास कार्य होगा, वह बिना क्षेत्र पंचायत के साइन मोहर से नहीं होगा। खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के बैठक में जो भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं आए हैं, उनके लिए मैं लेटर जारी कर जिलाधिकारी को पत्र भेजूंगा। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सपा विजय यादव जनकधारी गोंड जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संगीता गणेश जायसवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव राम नरेश जायसवाल, सुरेंद्र चंद्रवंशी नवीन, आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
.