SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खगिया गांव में शुक्रवार शाम को आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामले की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शिवद्वार रामज्ञान यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में एक पक्ष से ओमप्रकाश की शिकायत पर मुखराम, रिंकू और श्यामसुंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरे पक्ष से रिंकू की शिकायत पर मालती, आशा, गौरी और अमरावती के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की गई। झगड़े में घायल हुए ओमप्रकाश (28 वर्ष), रिंकू (20 वर्ष), अनीता (19 वर्ष) और शिया (32 वर्ष) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण और इलाज कराया गया। पुलिस ने अशांति फैलाने के आरोप में एक पक्ष से ओमप्रकाश और दूसरे पक्ष से रिंकू को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
.