SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे कार्य एक महीने से ठप पड़ा है। इस मामले में जिले के कई ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है। प्रधानों का कहना है कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्वे का जिम्मा दिया गया था, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गांवों में सर्वे करने नहीं पहुंचा। प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सर्वे न होने से योजना के पात्र लाभार्थी परेशान हैं और वे योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्वे का काम सौंपा गया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सर्वे कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। पत्र पर राजेंद्र सिंदरी, विमलेश पांडे, विजय बहादुर मानपुर, अर्चना त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी, शशि कला वार, श्यामू प्रसाद पवर, अमरजीत दुबे, उधम सिंह मारकुंडी और विजय शंकर शुक्ला सहित कई ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
.