SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र से अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर कुल 03 पुलिसकर्मी सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले उपाधीक्षक व उपनिरीक्षकगण को शुभकामनायें दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण में उपाधीक्षक संजीव कटिहार, उपनिरीक्षक ना0पु0 शिवकुमार पाण्डेय, फायरमैन रमेश चन्द्र शामिल रहे।
.