Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 50 जनशिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिसमें दो मामले का निस्तारण मौके पर तथा एक मामले का निस्तारण टीम भेजकर किया गया। समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी न्यायिक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर शेष पड़े जनशिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें। इसमें अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानों के प्रतिनिधि सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top