SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। वादिनी मुकदमा रानी पत्नी स्व० परमात्मा विश्वकर्मा निवासिनी- बन्तरा, थाना -रॉवर्ट्सगंज, जनपद- सोनभद्र के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 76/2025 धारा 376, 452, 506 भादवि बनाम .राजेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब शंकर सिंह नि0 ग्राम (मूल पता) मिल्कीपुर पोस्ट डोमैला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी हालपता एल-226 हिण्डालको कालोनी रेनूकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 01.02.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर एल-226 हिण्डालको कालोनी रेनूकूट के पास से उक्त घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त राजेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब शंकर सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध शेषनाथ पाल थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0का0 अनूप चन्द्र दूबे थाना राबर्ट्सगंज, का0 कृष्णा यादव थाना राबर्ट्सगंज शामिल रहे।
.