संवाददाता यशस्वी
सोनभद्र(डाला)। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तों 1.विजय चेरो पुत्र मटर चेरो निवासी शिव टंकी के पास बारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र (उम्र करीब 40 वर्ष) एवं बबलू कुमार पुत्र स्वर्गीय बहादुर सिंह निवासी शिव टंकी के पास बारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र (उम्र 35 वर्ष) को दिनांक 01.02.2025 को समय करीब 18.32 बजे से देवी फिलिंग सेंटर बग्घानाला के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से भारद्वाज स्टोन वर्क्स बारी डाला से चोरी हुए माल में 04 अदद रूली व 01 अदद लोहे का साफ्ट बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली की पुलिस टीम में उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन, हे0का0 मनोज कुमार चौकी डाला, का0 मुकेश कुमार चौकी डाला थाना चोपन सोनभद्र शामिल रहे।
.