SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के वर कन्हरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। रविवार की भोर में 25 वर्षीय सोनू की विद्युत करंट से मौत हो गई। मृतक अपने पिता छोटे आदिवासी का इकलौता बेटा था और चार छोटे छोटे बच्चों का पिता था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि सोनू सुबह सुबह घर से सिवान की ओर गया था। जब वह कुछ देर तक वापस नहीं लौटा, तो स्थानीय लोगों ने उसे विद्युत तार से चिपका हुआ पाया। परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज शिवद्वार रामज्ञान यादव के अनुसार, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्राम प्रधान कुंजबिहारी और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि गरीब परिवार और नाबालिग बच्चों का भरण पोषण हो सके।
.