SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। रविवार को न्यायिक अधिकारी एकादश व सोनभद्र बार एसोसिएशन एकादश का सद्भावना क्रिकेट मैच तियरा स्टेडियम में जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन द्वारा टास कराकर खेल प्रारंभ किया गया। न्यायिक अधिकारी एकादश ने टास जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया। 20-20 ओवर के मैच में अधिकारी एकादश ने 9 विकेट पर 207 रन बनाकर अधिवक्ता एकादश को 208 रन का लक्ष्य दिया जिसमें सोनभद्र बार एसोसिएशन अधिवक्ता एकादश 29 रन से पराजित हुआ। न्यायिक अधिकारी एकादश विजयी हुए। मैन आफ़ दी मैच सोनभद्र बार एसोसिएशन एकादश के शिवाजी को दिया गया शिवाजी ने 28 गेंद पर 73 रन बनाए तथा 4 ओबर में 21 रन देके 4 विकेट भी लिये। बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड अधिकारी एकादश की ओर से विहान वीर सिंह को दिया गया जिन्होंने 33 गेद पर 45 रन बनाए तथा बेस्ट बालर का पुरस्कार अविनाश को दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 बिकेट लिए।
.