Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(शक्तिनगर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खड़िया इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब कोयला लेने पहुंची एक ट्रेलर ट्रक के केबिन में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक रामरक्षा यादव ने सूझबूझ दिखाते हुए केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद आसपास खड़े सैकड़ों ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रक में रखे कंबल ने भी आग पकड़ ली, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। ट्रक चालक रामरक्षा यादव ने बताया कि वाहन स्टार्ट करने के लिए जैसे ही सेल्फ मारा गया, वायरिंग में अचानक आग लग गई। पहले कपड़े से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग काबू में नहीं आई। हालात बिगड़ते देख उन्होंने केबिन से कूदकर अपनी जान बचाई और तत्काल अपने सुपरवाइजर को फोन कर घटना की जानकारी दी। सुपरवाइजर की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल रहा।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top