SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के बजट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। स्वर्ण जयंती चौक पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने बजट का पुतला दहन किया। सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने बजट की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इसमें महंगाई, किसानों की आय दोगुनी करने, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा अधूरा रह गया है। विशेष रूप से सोनभद्र के संदर्भ में यादव ने कहा कि यह अति पिछड़ा आदिवासी क्षेत्र होने के बावजूद यहां के सरकारी अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। मेडिकल कालेज में अल्ट्रासाउंड और रेडियोलाजिस्ट जैसी आवश्यक सेवाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सोनभद्र गिट्टी, बालू और बिजली जैसे संसाधन प्रदान करता है, फिर भी यहां महंगाई चरम सीमा पर है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी और सुरेश अग्रहरी ने यूरिया की कीमतों में वृद्धि पर चिंता जताई और पूंजीपतियों के कर्ज माफी की आलोचना की। प्रदर्शन में बचाऊ बीयार, ओमप्रकाश केवट, जुनैद अंसारी, गोपाल गुप्ता, ओमप्रकाश चौहान, दशमी भारती, इंद्र बहादुर बिंद, विनोद भारती, दीपक यादव और राम बाबू पटेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
.