SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के चोपन थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। प्रीतनगर वार्ड 04 में एक परिवार के मिर्जापुर में तेरहवीं कार्यक्रम में जाने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से सोने के जेवरात, चांदी की मूर्ति समेत कई कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब सामने आई जब परिवार तेरहवीं कार्यक्रम से वापस लौटा। घर का ताला टूटा देख परिवार सदमे में आ गया। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जांच को और मजबूत बनाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट समेत कर्ड महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार से विस्तृत जानकारी लेकर मामले की तहरीर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
.