संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुध्दी)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलालझरिया के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एकल व समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में विनोद जयसवाल व देवमुनि गुरुजी कार्यक्रम का अध्यक्षता किए, विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद मौर्या के साथ साथ शिक्षक व ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव तथा युवा समाजसेवी छात्रनेता अजय यादव व तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे सरस्वती माँ के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यापर्ण किया गया तथा इस दौरान बच्चों ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मंच संचालन की बागडोर सुरेन्द्र सिंह पोया ने किया कलाकारों ने बारी-बारी से एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में जहां समाज मे शराब से हो रहे घर बर्बादी पर बच्चों ने नाट्य कला से लोगों मे जागरूकता को बताया कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
.