SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। प्रत्येक वर्ष की भांति बसंत पंचमी के पावन पर्व पर गुप्त काशी के नाम से प्रसिद्ध शिवद्वार धाम में आयोजित परंपरागत मेला सकुशल संपन्न हो गया। वहीं शिवद्वार मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। सोमवार को ब्रह्मकाल में मुख्य पुजारी महंत सुरेश गिरि, पुजारी अजय गिरि, पुजारी शिवराज गिरि, अरविंद गिरि द्वारा श्री उमामहेश्वर की प्रतिमा का दिव्य श्रृंगार किया गया, तत्पश्चात मंदिर के कपाट खोल दिए गए। भोर से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिर प्रबंधन के अनुसार करीब 5000 दर्शनार्थियों ने मंदिर में दर्शन पूजन किया। मेले में पूजा सामग्री, श्रृंगार का सामान, मिठाई, खिलौने की सैकड़ों दुकाने लगी रही जहां दर्शनार्थियों ने बच्चों के साथ खरीदारी की। इस ऐतिहासिक मेले की पहचान गुड़हवा जलेबी का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। हजारों श्रद्धालुओं ने शिवद्वार मंदिर में दर्शन पूजन किया। स्थानीय इलाके के अन्य शिव मंदिरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तहसीलदार नटवर सिंह, नायब तहसीलदार विदित तिवारी, सीओ राहुल पांडेय, शिवद्वार चौकी प्रभारी रामज्ञान यादव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौजूद रही। सतद्वारी ग्राम प्रधान सियाराम यादव, शिवद्वार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवप्रसाद बैसवार व्यवस्था में लगे रहे। पंचायत विभाग से दो दर्जन सफाईकर्मी, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत विभिन्न संस्थाओं ने व्यवस्था में योगदान दिया।इसके साथ ही बीआरसी कार्यालय, आरबी सिंह महाविद्यालय दीवां, आरपी पीजी कॉलेज धरसड़ा, नन्हकुराम पीजी कालेज मुड़िलाडीह, राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल, सोनांचल इण्टर कालेज, ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, रामकेश इंटर कॉलेज पुरना, अवध बिहारी इंटर कॉलेज घुवास, भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल, विवेक शिशु मंदिर घोरावल एवम् सभी परिषदीय विद्यालयों समेत विभिन्न संस्थानों मे माता सरस्वती के पूजन के साथ बसंतपंचमी का पर्व मनाया गया।
.