संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(हाथीनाला)। जनपद के स्थानीय थाना क्षेत्र के हाथीनाला तितली पार्क में कोटा गांव से टेंपो पर सवार होकर आठ लोग पिकनिक मनाने आए थे। पिकनिक मना कर शाम 4:00 बजे कोटा अपने घर के लिए वापस हो रहे थे कि पार्क से कुछ दूरी पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो अनियंत्रित हो सड़क से नीचे पलट गई और उसपे पर सवार आठ लोग दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमें चार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर टेंपो से ही घर भेजा गया।
चोटिल हुए 12 वर्षीय मीरा कुमारी पुत्री कैलाश ग्राम कोटा, एवं राकेश यादव उम्र 17 वर्ष पुत्र संतोष यादव, मीरा कुमारी उम्र 16 वर्ष पुत्री कैलाश, प्रीति कुमारी 15 वर्ष पुत्री कृपा शंकर ग्राम कोटा थाना चोपन को आनन फानन में पीआरबी के जवानों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ बीके सिंह ने मीरा को देखते ही मृत घोषित कर दिया एवं राकेश का प्राथमिक इलाज कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। वहीं नीरा और प्रीति को हल्की चोट आई हैं, जिनका इलाज करने के बाद छोड़ दिया गया और अस्पताल के मेमो जरिये दुद्धी कोतवाली पुलिस को मृतक की सूचना दी गई।
.