SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(चोपन)। सोमवार को रेलवे प्रशासन द्वारा एक बार फिर अपनी तानाशाही रवैया अपनाते हुए सब्जी विक्रेताओं को लगी लगाई दुकान बलपूर्वक हटवा दिया, जिससे खफा सब्जी विक्रेताओं ने मुख्य मार्ग पर सब्जी बिखेर कर जाम लगा दिया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया। वहीं मौके पर तहसीलदार एवं क्षेत्रीय लेखपाल भी पहुंच कर सब्जी विक्रेताओं से वार्ता किया। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व रेलवे प्रशासन ने वर्षों से लग रही सब्जी मंडी को हटवा दिया था, जिसके बाद बीते शनिवार को उपजिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह अपने राजस्व कर्मियों के साथ सब्जी मंडी में पहुंच कर सब्जी विक्रेताओं से वार्ता किये थे और कहे थे कि रेलवे से संयुक्त वार्ता कर समस्या का हर संभव निदान किया जायेगा। पुनः सोमवार को रेलवे प्रशासन सब्जी मंडी में लगी दुकानों को बल पूर्वक हटवा दिया जिसके बाद खफा सब्जी विक्रेताओं ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय रेलवे प्रशासन आये दिन रहवासियों को, पटरी पर जीवन यापन करने वाले छोटे मझोले दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को नोटिस जारी कर परेशान किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि रेलवे आज तक संयुक्त सीमाकंन नहीं कर पाया कि कहां-कहां उसकी जमीन है। मनमानी तरीके से केवल नोटिस जारी कर भय का माहौल बना रहा है। इस बाबत तहसीलदार सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे के सम्बन्धित अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद ही निष्कर्ष निकालेंगे।
.