SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(चोपन)। ** युवक का रेलवे ट्रेक पर मिला शव **शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में मचा सनसनी **मिले आधार कार्ड के अनुसार अवनीश कुमार वर्मा /पुत्र ज्ञानचंद्र वर्मा निवासी जानकीपुरम लखनऊ का बताया जा रहा मृत युवक **सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस मिले शव की जांच में जुटी **मृतक के मोबाइल पर फ़ोन आने से पता चला कि पेपर देकर ट्रैन से वापस लौट रहा था युवक **मौके पर चोपन पुलिस सहित आरपीएफ और जीआरपी मौजद **चोपन स्टेशन से लगभग 400 मीटर दुरी पर पोल संख्या 142/4 के पास मिला शव
.