SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की कार्यकरिणी की प्रथम बैठक अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ, बैठक में कई प्रस्ताव पारित किया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्य्क्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि नवनियुक्त कार्यकरिणी 2024-2025 की शपथ ग्रहण/स्वागत समारोह 15 फ़रवरी 2025 को होना सुनिश्चित हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष पांचूराम मौर्य एडवोकेट एवं हरिशंकर सिंह एडवोकेट तथा विनोद कुमार पांडे एडवोकेट सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश एवं आशुतोष सिन्हा एडवोकेट स्नातक खंड शिक्षक क्षेत्र वाराणसी होंगे।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने कहा कि विधानपरिषद स्नातक शिक्षक क्षेत्र वाराणसी के सदस्य आशुतोष सिन्हा एडवोकेट ने अपने मद से बार भवन को सहयोग दिया है, उसका शिलान्यास भी किया जाएगा, जिससे अधिवक्ताओं को पुस्तकालय भवन उपल्ब्ध हो जायेगा। संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एड, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह एडवोकेट व कामता प्रसाद यादव एड कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र राव एड, राजेश यादव एड, राजेश मौर्य एड, दसरथ यादव एड,रामगुल्ली यादव एड, महेन्द्र एड, शाहनवाज खान एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।
.