संवाददाता अजीत सिंह
सोनभद्र। जिले के ओबरा में स्थित ग्राम खैरटिया में मां आशीष अंबेडकर स्कूल का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने "बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ" नाटक के माध्यम से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, जिसे देखकर पूरा विद्यालय तालियों से गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित उपाध्याय उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान जुगैल सुनीता यादव,दलबीर सिंह, प्रबंधक शिवनारायण चौरसिया, स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक गण मौजूद थे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन सूर्य प्रकाश चौरसिया ने किया। यह वार्षिकोत्सव स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसने शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों को भी बढ़ावा दिया।
.